शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर सफलता के चरम पर है. फिल्म में गर्ल गैंग लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उन्हीं में से एक हैं रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra), जो शाहरुख खान की कावेरी अम्मा के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
रिद्धि डोगरा के लिए यह रोल करने का फैसला करना आसान नहीं था. लेकिन बातचीत के बाद वह यह रोल करने के लिए तैयार हो गईं. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए बताया कि उन्हें इटली कुमार का फ़ोन आया और उन्होंने मुझे कावेरी अम्मा का रोल ऑफर किया. लेकिन काफी विचार करने के बाद मैंने हां बोला क्योंकि शाहरुख़ की मां रोल करना दिल तोड़ने जैसा था.'
हालांकि रिद्धि का कहना है कि उन्हें कावेरी का रोल देने से पहले आजाद की टीम का हिस्सा बनाकर लुक टेस्ट किया था.' सिर्फ इतना ही नहीं रिद्धि ने कहा कि उन्हें पछतावा है कि उन्हें एक शाहरुख़ की गर्लफ्रेंड के बजाए मां के रोल के लिए चुना गया. लेकिन उन्होंने जो किया वह करना उनके लिए कठिन था.
बता दें, एक प्रमोशन इवेंट के दौरान शाहरुख़ ने भी यह स्वीकार किया था की रिद्धि के लिए उनकी मां बनना मुश्किल था. शाहरुख़ ने भरे मंच पर कहा था कि, ''दुर्भाग्य से' रिद्धि उनकी मां का किरदार निभा रही है.' जिसक बाद यह सुनते ही रिद्धि के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने कहा, ' बस, मुझे और कुछ नहीं चाहिए, धन्यवाद... हां, उनकी मां का किरदार निभाना दुर्भाग्यपूर्ण है.'
ये भी देखें : Prajakta Koli ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Vrishank Khanal के साथ अनाउंस की सगाई, शेयर की तस्वीर