Sharmila Tagore recalls threats to marriage with Mansoor Ali Khan Pataudi: बॉलीवुड इंडस्ट्री और भारतीय क्रिकेट जगत का एक गहरा नाता रहा है. गुजरे जमाने की एक मशहूर दमदार जोड़ी जिनमें से एक बॉलीवुड का मशहूर सितारा थीं तो दूसरा क्रिकेट का टाइगर. इन दोनों के प्यार के किस्से काफी मशहूर हैं. हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर 'टाइगर' मंसूर अली खान पटौदी की जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
दोनों की लव स्टोरी प्यार करने वालों के लिए एक मिसाल है. लेकिन दोनों की शादी बहुत आसान नहीं थी खास तौर से शर्मिला के लिए ...क्या आप जानते हैं कि दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर शर्मिला को धमकियां मिली थीं.
हाल ही में दिए इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया कि उन्होंने एक मुस्लिम से शादी करने का फैसला किया. उनके बेटे सैफ अली खान की शादी करीना कपूर से हुई है, जो पंजाबी हैं, जबकि उनकी बेटी सोहा अली खान की शादी कुणाल खेमू से हुई है, जो एक कश्मीरी पंडित हैं. हालांकि, दूसरे धर्म में उनकी शादी करने पर आपत्ति जताई गई थी और उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दी गई थीं.
शर्मिला टैगोर हाल ही में ट्विंकल खन्ना के चैट शो ट्वीक इंडिया में पहुंचीं जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ पर बात की. इस दौरान ट्विंकल ने उनसे पूछा कि जब वो दूसरे धर्म में शादी कर रही थीं तो उन्हें क्या दिक्कतें आई थीं?
शर्मिला ने कहा कि जब वो मंसूर अली खान पटौदी से शादी कर रही थीं तो उनके पेरेंट्स को गोली मारने तक की धमकी मिली थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें वह धमकी अभी भी याद है, उन्हें कहा गया था कि 'गोलियां बोलेंगी.' शर्मिला ने बताया, मेरी फैमिली में, सभी की शादी बंगालियों में हुई थी. वहीं टाइगर (मंसूर अली खान पटौदी) की फैमिली में सभी ने अलग-अलग धर्मों में शादी की थी. हम दोनों अपने काम में बिजी थे तो हमने कभी नहीं सोचा कि बैकग्राउंड और धर्म को लेकर इतनी माथापच्ची होगी. जब टाइगर और मैंने शादी की तो मेरी फैमिली को बहुत चिंता थी क्योंकि हमें काफी धमकियां मिल रही थीं.
हालांकि दोनों के परिवार भी शादी के लिए इतनी आसानी से राजी नहीं हुए. मंसूर मुस्लिम शाही परिवार के नवाब थे और शर्मिला मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार से थीं.पटौदी परिवार नहीं चाहता था कि उनके बेटे की शादी किसी फिल्म एक्ट्रेस से हो. उधर शर्मिला का परिवार भी राजी नहीं था. रूठने-मनाने के बाद दोनों की शादी संभव हो सकी थी.
दोनों की शादी के बाद ये भी कहा गया कि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी. हालांकि ये भविष्वाणी गलत साबित हुई. शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी ने शादी के बाद 42 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया. 1965 में दिल्ली में एक फ्रेंड के यहां मुलाकात से शुरु हुआ दोनों का सफर 2011 में टाइगर के निधन तक चला.