TV की दुनिया के प्रतिष्ठित इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स 2022 (ITA Awards 2022) की घोषणा हो गई है. रविवार शाम मुंबई में 21वां आईटीए अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड और छोटे पर्दे के कई सितारों ने शिरकत की.
ये भी देखें:Tiger Shroff और उनकी बहन Krishna के साथ डिनर करने पहुंचीं Disha Patani, हॉट अंदाज में बरपाया कहर
टीवी की 'अनुपमा' (Anupamaa) यानि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. रूपाली ने अपनी ट्रॉफी बेटे रुद्रांश को दे दी. नन्हा रुद्रांश पूरे शो में मां की ट्रॉफी को प्यार से थामे नजर आया. सीरियल अनुपमा की पूरी टीम को काफी एक्साइटेड देखा गया.
आईटीए अवॉर्ड्स 2022 के रेड कार्पेट पर फिल्म और टेलीविजन जगत से कई सितारे देखने को मिले. बॉलीवुड से आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, गुलशन ग्रोवर समेत करण जौहर ने इस अवॉर्ड शो में शिरकत की. अवॉर्ड नाइट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.