Jaadugar Trailer out: जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) और आरुषि शर्मा (Arushi Sharma) की फिल्म 'जादूगर' (Jaadugar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वेब सीरीज 'पंचायत' में सचिव जी के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अभिनेता जितेंद्र कुमार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म का ट्रेलर काफी अपीलिंग और एक्साइटमेंट क्रिएट करने वाला है. फिल्म की कहानी में थोड़ा जादू और थोड़ी मोहब्बत को दिखाया गया है.
जादूगर की कहानी एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है जो एक मीनू नाम के एक स्ट्रगलिंग मैजिशियन के ईर्द गिर्द घूमती है. ट्रेलर में जादू और मोहब्बत के लिए जितेंद्र की दीवानगी साफ नजर आ रही है.
वहीं फुटबॉल के प्रति उनका रुझान दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा. लेकिन, उसे जबरदस्ती कॉलोनी के एक फुटबॉल मैच में हिस्सा दिलवाया जाता है. वह किस बेमन से फुटबॉल खेलता है, इसकी झलक ट्रेलर में है.
फिल्म में जितेंद्र कुमार और आरुषि शर्मा (Jaadugar star cast) की जोड़ी फैंस को काफी अच्छी लग रही है. फिल्म में जितेंद्र और आरुषि के अलावा जावेद जाफरी भी अहम किरदार निभाते नज आएंगे.
समीर सक्सेना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 15 जुलाई (Jaadugar release date) को ओटीट प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी .
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu ने फैलाई नागा चैतन्य और शोभिता के बीच डेटिंग की अफवाह?, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट