Maahi's much awaited Second Single 'Jaadugari' is out : अपने डेब्यू सिंगल 'Sorry' की जबरदस्त कामयाबी के बाद सिंगर माही का दूसरा ट्रैक 'जादूगरी' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.'जादुगरी' में माही की आवाज और इसका संगीत लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
सिंगर शान के बेटे माही की आवाज में गाए इस गाने को उनके भाई सोहम मुर्खर्जी ने प्रोड्यूस किया है. जादूगरी गाने को सिद्धांत भोसले ने अपने संगीत से सजाया है जबकि इस बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए माही ने लिखा- 'मैं आप सभी के साथ 'जादुगरी' शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह गाना मेरे लिए बेहद खास है, और मुझे उम्मीद है कि यह गाना सुनने वालों को उतना ही पसंद आएगा जितना बनाते समय ये मुझे पसंद आया. मैं अब तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आप लोगों का आभारी हूं. कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना बेहद शानदार अनुभव था. इस जादुई सफर में मेरे साथ शामिल होने के लिए धन्यवाद.'
दरअसल, 16 मई को बॉलीवुड सिंगर शान मुखर्जी पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने बेटे माही के साथ शिरकत की थी. फ्रेंच रिवेरा से शान ने ईटाइम्स से कहा था, 'मैं इस साल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं' मैं यहां पहली बार आया हूं, इसलिए मैं काफी एक्साइटेड हूं'.
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शान ने अपने बेटे सिंगर माही को रिप्रेजेंट किया था. माही ने 16 और 17 मई की शाम को सुरों से रोशन कर दिया था शान ने उस वक्त अपने इंटरव्यू में कहा था,'मैं इस साल कान्स में तीन नए पॉप सितारों को पेश कर रहा हूं, उनमें से एक मेरा बेटा है. माही ने अपना पहला गाना रिलीज़ कर दिया है और वह अपना दूसरा गाना रिलीज़ करने वाला है, जिसे मेरे दूसरे बेटे सोहम ने प्रोड्यूस किया है. मुझे उन पर बहुत गर्व महसूस होता है.'
ये भी देखें: The Great Indian Kapil Show: इस बार शो में धमाल मचाएंगे अनिल कपूर और फराह खान, दोनों ने शो किया हाईजैक