Jaane Jaan Song: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और विजय वर्मा (Vijay Verma) की ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली फिल्म 'जाने जान' (Janne Jaan) का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में करीना कपूर माइक लेकर गाना गाते दिख रही हैं और एक्ट्रेस उदिती सिंह (Uditi Singh) पोल डांस करती नजर आई. बीच-बीच में गाने में स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए भी दिखाया गया है.
इस गाने का आवाज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने दी है. ये गाना 1969 में आई फिल्म 'इंतकाम' (Intaquam) में हेलन का गाना 'आ जाने जान' (Aa Jane Jaan ) का रिमेक है. इस गाने को असल में लता मंगेशकर ने गाया था और इसका म्यूजिक लक्ष्मीलाल- प्यारेलाल ने कंपोज किया था.
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर वीडियो की शुरुआत में करीना एक कमरे में 'जाने जान' गाना गा रही हैं, जबकि जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के किरदारों को एक के बाद एक दिखाया गया है.
टीजर वीडियो देख कर लग रहा था कि फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी. हालांकि फिल्म की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी देखें: Gadar 2: Sunny Deol की फिल्म बनीं टॉप 2 हिंदी मूवी, 'गदर 2' ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड