करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शहीद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म 'जब वी मेट' (Jab We Met) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वैलेंटाइन वीक के मौके पर इस पॉपुलर रोमांटिक फिल्म को देश भर में दिखाया जा रहा है. जहां से एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है.
वीडियो में सिनेमाहॉल में फिल्म का हिट ट्रैक 'मौजा ही मौजा' चल रहा है. जिसकी बीट पर कई दर्शक डांस करते और हूटिंग करते नजर आ रहे हैं. 16 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखकर दर्शक बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '16 साल के बाद थिएटर में 'जब वी मेट' देखने का बेहतरीन अनुभव.' बता दें, इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी 'जब वी मेट' 26 अक्टूबर 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को यंगर्स फैंस ने खूब पसंद किया था.
ये भी देखें : Bigg Boss Troll: MC Stan के जीतने पर नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर शुरु हुई जंग