जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) की शादी 1987 में हुई थी लेकिन शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बेटी कृष्णा श्रॉफ के साथ बातचीत में जैकी ने बताया कि उनकी और आयशा लव स्टोरी बेहद फिल्मी थी.
जैकी ने बताया कि जब मैं आयशा को डेट कर रहा था तो एक दिन मैंने उसके घर के गेट पर चल गया था. मैंने ओपन शर्ट या स्वेटर पहना हुआ था जिसमें थोड़े छेद थें जिन्हें आप गिन भी सकते थें.' जैकी में आगे कहा, 'मेरे लंबे हिप्पी बाल, मूंछें और काली पैंट थी और... मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोई भी मां इस लड़के को स्वीकार नहीं करेगी और यही कारण था कि आयशा के घरवालों हमारे रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी.'
जैकी ने कहा कि इस मुलाकात के बाद उन्हें काम मिल गया और वह सुधर गए. उन्होंने अपने सबसे पहले अपने व्यहवार को फिर अपने लुक में सुधार किया. जिसके बाद जैकी आयशा के घर गए और उनके पेरेंट्स से कहा कि क्या मैं अब आपकी बेटी से शादी कर सकता हूं.' फिर दोनों ने साल 1987 में शादी रचाई.
सिर्फ इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में आयशा की दादी जैकी को बेहद नपसंद करती थी. लेकिन जैकी इस बात को स्वीकार करते हुए कहते हैं कि आयशा की दादी का मुझे पसंद न करना ठीक था क्योंकि वह उस तरह के लड़कों की तरह से नहीं दिखते थें. जिन्हें कोई मां-बाप अपनी बेटी देता.
इससे पहले आयशा ने जूम टीवी के साथ इस बात को स्वीकार किया था कि उनके परिवार वाले उनसे नाराज थे. जब उन्होंने जैकी को डेट करना शुरू किया था. जैकी और आयशा की शादी को 36 साल से ज्यादा हो गए हैं और वे बेटी कृष्णा और बेटे टाइगर श्रॉफ के माता-पिता हैं.
ये भी देखें - Raveena Tandon ने Shah Rukh Khan की 'डर' समेत चार फिल्में छोड़ीं, एक्टर संग काम न कर पाने पर जताया अफसोस