1983 की फिल्म 'हीरो' की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ी जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री एक बार फिर साथ नजर आए. दोनों स्टार्स पुणे में हुए एक इवेंट के दौरान स्पॉट किए गए. तस्वीरों को शेयर करते हुए, जैकी ने लिखा, 'माय फर्स्ट लीडिंग लेडी @meenakshisesadriofficial जी के साथ रविवार की शानदार शुरुआत चांदखेड़ में एक रोटरी फंक्शन के लिए हमेशा की तरह सुंदर.'
तस्वीर में जैकी ब्लैक डेनिम शर्ट और मैचिंग पैंट के साथ हैट और सनग्लासेस में नजर आ रहे हैं, जबकि मीनाक्षी फ्लोरल पीच आउटफिट में नजर आ रही हैं. बता दें, दोनों ने 'अल्लाह रक्खा' (1986), 'दहलीज' (1986), 'अकायला' (1991) और 'सच्चे का बोल-बाला' (1989) जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है.
जैकी ने इवेंट के दौरान की और तस्वीरें शेयर की है जिसमें जैकी मीनाक्षी को पॉट पर अपने 'भिडू' लोगों के साथ एक छोटा पौधा देते हुए भी नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स के फैन्स ने लंबे समय बाद दोनों को साथ देखकर काफी खुशी जाहिर की है.
ये भी देखें : Mirzapur 3: Ali Fazal ने शूटिंग पूरी होने की दी जानकारी, वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
एक फैन ने लिखा, 'अब तक की सबसे अच्छी जोड़ी और मुझे फिल्म बहुत पसंद है.' दूसरें ने लिखा, 'आप दोनों को सलाम' एक अन्य ने कमेंट किया, 'इतने सालों बाद मिल रहा हूं.'