Jackie Shroff Request To Yogi Adityanath: हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से मुलाकात की थी. जहां सभी ने बॉलीवुड और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर सीमए से बात की. इस बीच एक्टर जैकी श्रॉफ ने सीएम से जो बात की वो सुर्खियों में है. दरअसल जैकी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न की कीमतें कम करने को कहा है.
जैकी ने कहा कि 'थिएटर के पॉपकॉर्न की कीमत कम करो सर. 500 रुपये लेते हैं पॉपकॉर्न का. पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे, लेकिन अंदर आएंगे कौन?.' इसके साथ ही जैकी ने सीएम से पॉपकॉर्न की क्वांटिटी कम करने की भी अपील की. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में अब सिनेमाहॉल बनेगा तो ऐसा उनका दंड रखें कि इतना नहीं खा सकते हैं भाई. खाओ इतना की पेट ना फट जाए, खाओ और खिलाओ.'
सोशल मीडिया पर जहां उनकी इस बात का कुछ यूजर्स मजाक बना रहे हैं, वहीं कुछ लोग एक्टर की इस मुद्दे को उठाने की तारीफ कर रहे हैं और इसे लोगों से जुड़ा हुआ मुद्दा बता रहे हैं.
ये भी देखें: Rajeev Sen संग अच्छे व्यवहार पर बोलीं Charu Asopa, 'अपनी बेटी के लिए चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहती'