एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी रिश्ते में होने की बात स्वीकार नहीं की है. इन खबरों पर अब एक्टर और टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वो दोनों 'दोस्त हैं'.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जैकी ने कहा कि 'टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वे हमेशा दोस्त रहे हैं और आज भी हैं. मैंने दोनों को साथ में बाहर जाते देखा है. ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ पर नजर रखता हूं.
मैं उनकी प्रिवसी में दखल नहीं देना चाहता. लेकिन मुझे लगता है कि दोनों गहरे दोस्त हैं. दोनों काम के अलावा भी एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं.'
जैकी श्रॉफ ने यह भी कहा, यह उनकी पर्सनल लाइफ है कि वे एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं या नहीं. एक-दूसरे से कम्पैटिबल हैं या नहीं. ये उनकी लव स्टोरी है जैसे मेरी और मेरी वाइफ की अपनी लव स्टोरी थी. दिशा के साथ हमारी भी बनती है. दोनों एक-दूसरे से जैसे बात करते हैं और मिलते हैं तो खुश दिखते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज़ के लिए तैयार हैं. जिसमें वो जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया संग होंगी. वहीं टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'स्क्रू ढीला' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Tiger Shroff-Disha Patani की राहें हुईं जुदा?, करीबी दोस्त ने बताई ये बात