Jackky Bhagnani celebrates 25 years of Biwi No. 1 with wifey Rakul Preet Singh: जैकी भगनानी ने हाल ही में अपनी पत्नी रकुल प्रीत सिंह के लिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. जैकी ने सलमान खान की फिल्म 'बीवी नंबर वन' के 25 साल पूरा होने पर इसका जश्न मनाया. शेयर किए गए वीडियो में जैकी और रकुल की शादी से पहले और शादी सेलिब्रेशन की कई खुशनुमा तस्वीरें दिखाई गई हैं. जिसके बैकग्राउंड में बीवी नंबर वन का टाइटल सॉन्ग बज रहा है.
इसके साथ ही एक्टर ने एक प्यार भरा नोट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा 'मेरी बीवी नंबर 1 के साथ 'बीवी नंबर 1' के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं। इतने सालों तक फिल्म को प्यार देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। अपनी बीवी नंबर 1 के साथ अपने पलों का आनंद लेते हुए देखना अच्छा लगेगा'.
उनके इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. पत्नी-एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने कमेंट कर लिखा - 'आप मेरे नंबर वन हो'
सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म 'बीवी नंबर 1' 1999 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को जैकी के पिता और दिग्गज निर्माता वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था और इसका डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था.
ये भी देखें : शाहिद-मीरा ने खरीदा मुंबई में नया अपार्टमेंट, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन