कई क्रू मेंबर्स के सोशल मीडिया पर जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पर पेमेंट न देने का आरोप लगाने के अगले ही दिन अब फिर एक बड़ी खबर सामने आई हैं.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बढ़ते कर्ज के बीच 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए मुंबई में प्रोडक्शन बैनर का सात मंजिला ऑफिस बेच दिया गया है.
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफलताओं के बाद प्रोडक्शन हाउस अपने ऑपरेशन्स में कटौती कर रहा है. बैनर को जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु भगनानी चला रहे.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वाशु ने 'लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और ऑफिस बेस को जुहू में दो बेडरूम के फ्लैट में बदल दिया है.'
ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, वाशु ने ऑफिस एक बिल्डर को बेच दिया है. फिलहाल, ऑफिस खरीदने वाले बिल्डर का नाम और कुल कीमत अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि वे प्लॉट पर एक शानदार रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाने के लिए बिल्डिंग को ध्वस्त कर देंगे.
जनवरी 2024 में टाइगर श्रॉफ स्टारर जगन शक्ति की फिल्म बंद होने के बाद कटौती की प्रोसेस शुरू हुई. दो साल की जद्दोजहद के बाद अंजाम देने का फैसला लिया गया.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने के बाद स्थिति गिरती गई. कर्मचारियों को अप्रैल में ही कम कर दिया गया था.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई और इसने 59.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसे लगभग ₹350 करोड़ के हाई बजट पर बनाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि'वाशु ने कई फाइनेंसरों को लगभग 250 करोड़ रु. का कर्ज़ चुकाने के लिए बिल्डिंग बेच दी है.
ये भी देखें : चोर पकड़े जाने के बाद Anupam Kher ने मुंबई पुलिस का जताया आभार, फोटो शेयर करते हुए लिखा थैंक्यू नोट