बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने हाल में ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) पर उन्हें चिट्ठियों के जरिए परेशान करने का आरोप लगाया था. इसका जवाब देते हुए सुकेश ने कहा कि उसने अपने प्यार और इमोशन्स को लीगल तरीके से जैकलीन तक पहुंचाया है.जैकलीन कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची थीं.
दरअसल, दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भी जैकलीन ने इस संबंध में याचिका दायर कर सुकेश को मैसेज और चिट्ठी जारी करने से रोकने के लिए की गुजारिश की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से कहा कि सुकेश जेल के अंदर से व्हाट्सऐप मैसेज और वॉयस मैसेज के जरिए उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. बता दें कि सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है, जिसमें एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है.
सुकेश ने जैकलीन के आरोप का जवाब देते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में एक आवेदन दायर किया. इसमें उसने कहा कि 'अगर जैकलीन को भेजी गई एक भी चिट्ठी में लिखी बात ये साबित करती है कि मैं उन्हें डरा रहा हूं या फिर धमकी दे रहा हूं.' सुकेश के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले की दिल्ली पुलिस की EOW जांच कर रही है.
ये भी देखिए: 'Salaar' box office collection day 5: बॉक्स ऑफिस पर Prabhas का चला डंका, फिल्म 500 करोड़ रुपये के पार