एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. ठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस ने कोर्ट से ईडी की ओर से उनपर दायर किए एफआईआर और सप्लीमेंट्री चार्जशीट को भी रद्द करने की मांग की है.
जैकलीन ने अपने याचिका में कहा कि ईडी की ओर से दायर सबूत साबित करेंगे कि याचिकाकर्ता सुकेश चंद्रशेखर के दुर्भावनापूर्ण लक्षित हमले का एक निर्दोष शिकार है. इस बात का बिल्कुल भी संकेत नहीं है कि कथित तौर पर गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को सफेद करने में उसकी मदद करने में उनकी कोई भागीदारी थी. इसलिए उन पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की धारा 3 और 4 के तहत अपराध के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है.
जैकलीन ने ईडी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि ईडी ने याचिकाकर्ता को विवादित शिकायत में आरोपी के रूप में दोषी ठहराते समय पक्षपातपूर्ण तरीके से काम किया है.
आपको बता दें कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ कर रही है. जैकलीन इस मामले की जांच में पूछताछ के लिए कई दफा ईडी के सामने पेश हुई थीं. जैकलीन एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और 2009 से भारत में रह रही हैं.
ये भी देखिए: 'Dunki' advance booking: Shah Rukh Khan की फिल्म ने पहले दिन के लिए बटोरे इतने करोड़, फैंस हो रहें क्रेजी