Jacqueline Fernandez files complaint against Sukesh Chandrashekhar: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिख कर ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत की है.
एक्ट्रेस ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर जेल के अंदर से उन्हें परेशान कर रहा था और धमकी दे रहा था. जैकलीन ने अपने पत्र में पुलिस कमिश्नर से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ दिन पहले जो पत्र भेजा था, उसमें उन्होंने लिखा था- 'मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं, जिसने खुद को अनजाने में एक ऐसे मामले में उलझा हुआ पाया है, जिसके परिणाम का उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा. स्पेशल सेल की ओर से दर्ज एक मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं.'
शिकायत में एक्ट्रेस ने उन न्यूजपेपर की तीन कटिंग भी अटैच की हैं, जो दिसंबर, 2023 में पब्लिश हुए थे. जैकलीन ने कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है इसलिए इस मामले की जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए.
साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. क्योंकि उसका ऐसा करना न सिर्फ मुझे परेशान कर रहा रहा है. बल्कि देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्राणाली पर भी एक तरह का हमला है.
ये भी देखें : 77th BAFTA Awards: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बनेंगी इंटरनेशनल अवॉर्ड शो की प्रजेंटर, भारत के लिए गर्व का पल