मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. एक्ट्रेस ने अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स के लिए दिल्ली की एक अदालत में एक अर्जी देकर 15 दिनों के लिए विदेश यात्रा की अनुमति मांगी. इसके अलावा कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्होंने अबू धाबी, फ्रांस और नेपाल की यात्रा करने के लिए भी अदालत से अनुमति मांगी है.
कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. अब एक्ट्रेस ने विदेश जाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
ये भी देखें : 'Laal Singh Chaddha' के बाद Aamir Khan की अगली फिल्म होगी स्पोर्ट्स ड्रामा! सितंबर से शुरू करेंगे शूटिंग
इस मामले में ही उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते पिछले साल दिसंबर में उनको विदेश यात्रा करने से रोक दिया गया था.
इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. फोटो में सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस के साथ मिरर सेल्फी लेते हुए गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहा हैं.