एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुंबई के वेस्ट बांद्रा में स्थित 17 मंजिला इमारत के 13वीं मंजिल पर आग लग गई, हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. बांद्रा वेस्ट के पाली हिल इलाके में नवरोज हिल सोसायटी में स्थित इस इमारत में एक्ट्रेस ने एक साल पहले ही अपना फ्लैट लिया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की बिल्डिंग में आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग कथित तौर पर इमारत की 13वीं मंजिल पर एक किचन में लगी थी. इस इमारत में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का एक 5 बीएचके अपार्टमेंट है. पीटीआई से एक सिविक ऑफिसर ने बताया कि रात करीब 8 बजे नरगिस दत्त रोड पर आवासीय इमारत में आग लगी थी. फोन पर घटना की सूचना देने वाले ने बताया कि आग नवरोज हिल सोसायटी की 14वीं मंजिल पर एक कमरे में ही लगी है.
जैकलीन फर्नांडीज ने 2023 में मुंबई के बांद्रा वेस्ट के प्रेस्टिजियस पाली हिल इलाके में अपना आलीशान नया घर खरीदा था. उनके नए घर के बाहरी हिस्से को दिखाने वाला एक वीडियो पिछले साल जुलाई में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये बिल्डिंग कई रेंज के हाउसिंह ऑप्शन देती है जिनमें द सूट्स, द पेंटहाउस, स्काई विला और मेंशन शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पड़ोस कई अन्य मशहूर हस्तियों का भी घर है, जिनमें सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अन्य शामिल हैं. कुछ ही दूरी पर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार भी रहते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो जैकलीन जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी और फिल्म में एक्शन स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टर के साथ एक फोटो शेयर की थी जो वायरल हो गई थी. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने इटली में एक्शन स्टार के साथ फिल्म की शूटिंग की है.
ये भी देखिए: Arijit Singh ने प्री-वेडिंग पार्टी में अपने लाइव परफॉर्मेंस से बांधा समा, 'ओ माही' गाने पर झूमें लोग