बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा. केंद्रीय एजेंसी ने इसके लिए समय मांगा हैं. वहीं कोर्ट ने मामले में नवंबर 10 की तारीख दी है. तब तक जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत को बरकरार रखा गया है.
अदालत ने ईडी को सभी पक्षों को चार्जशीट और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. 17 अगस्त को दिल्ली की एक अदालत में चंद्रशेखर के खिलाफ मामले में जांच एजेंसी द्वारा दायर जैकलीन को 200 करोड़ का आरोपी माना गया था. 26 सितंबर को जैकलीन को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 50,000 रुपये के जमानत बांड पर अंतरिम जमानत दी गई थी.
ईडी की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर से शादी करना चाहती थी. इस मामले में नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की थी. जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी इलावाड़ी से 21 सितंबर को दिल्ली की इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग्स ने 7 घंटे तक पूछताछ की थी. अपने बयान में लिपाक्षी ने जैकलीन और सुकेश को लेकर कई खुलासे किए थे.
ये भी देखें : 'Bigg Boss 16' : Salman Khan नहीं बल्कि Karan Johar लगाएंगे घर वालों को डांट
एक जांच अधिकारी ने बताया था, 'सुकेश ने लिपाक्षी से सम्पर्क किया था और उससे जानकरी ली की जैकलीन क्लोथ्स में किन ब्रांड्स को पसंद करती हैं. लेकिन सुकेश की गिरफ्तारी के बाद लिपाक्षी ने सुकेश से सारे रिश्ते तोड़ लिए. दायर याचिका में ये भी कहा गया है कि जैकलीन ने महंगे गिफ्ट्स लेने से इंकार नहीं किया है, लेकिन सुकेश एक ठगबाज हैं यह नहीं पता था.