Nora Files Defamation Suit against Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकली फर्नेंडिस और नोरा फतेही आमने-सामने हैं. नोरा फतेही के जैकलीन पर मानहानि का मुकदमा करने के एक दिन बाद एक्ट्रेस के वकील ने इस मुद्दे पर बात की और कहा कि वो इसका कानूनी जवाब देंगे.
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने ETimes को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जैकलीन ने नोरा या किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है. उसने जानबूझकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही के बारे में बात करने से परहेज किया है. आज तक उन्होंने कानून की मर्यादा बनाए रखी है और चूंकि मामला न्यायाधीन है, इसलिए उन्होंने हमेशा प्रिंट और सोशल मीडिया के सामने बोलने से परहेज किया है.'
उन्होंने कहा कि, 'हमें नोरा की ओर से दायर किए गए मुकदमे की कोई आधिकारिक कॉपी नहीं मिली है. हमें आधिकारिक पुष्टि या कोर्ट का आदेश मिल जाता है, तो हम कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे.'
प्रशांत ने कहा कि, जैकलीन के मन में नोरा के लिए 'बेहद सम्मान' है. मेरे मुवक्किल का नोरा या किसी और को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है. अगर उन्हें कानूनी कार्यवाही में घसीटा जाता है, तो वह 'अपनी गरिमा की रक्षा के लिए जवाब देंगी.'
इससे पहले सोमवार को नोरा फतेही ने जैकलीन और 15 मीडिया कंपनियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. अपनी याचिका में नोरा ने कहा कि 'जैकलीन फर्नांडीज ने अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता को आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की, क्योंकि वे दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और एक जैसे बैकग्राउंड वाले हैं.'
ये भी देखें : Karan Johar, Alia Bhatt और Prabhas ने RRR के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के नॉमिनेशन का मनाया जश्न, लिखी ये बात