एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुरु से जोड़ा जा रहा है. इस बीच अब सुकेश का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जैकलिन को वैलेंटाइन डे विश करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सुकेश को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा है. जब सुकेश से पूछा गया है कि क्या आप एक्ट्रेस के आरोपों पर कुछ कहना चाहेंगे, तो सुकेश ने कहा कि, 'मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.' इसके बाद सुकेश से ये पूछा गया कि क्या आप अब भी जैकलीन से प्यार करते हैं. इसके जवाब में सुकेश ने कहा कि, 'मेरी तरफ से उन्हें हैप्पी वैलेंटाइन डे.
रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की पूछताछ के दौरान जैकलिन ने महाठग सुकेश और अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था. जैकलिन ने बताया कि सुकेश को वह अपने सपनों को राजकुमार मानने लगीं थी, वह उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन सुकेश की असलियत जानकर एक्ट्रेस का दिल टूट गया और उन्हें प्यार में धोखा मिला.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने 34 साल पहले पत्नी गौरी को दिए पहले तोहफे के बारे में किया खुलासा