बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में जैकलीन को 6 महीने की अंतरिम जमानत मिली थी.
वहीं आज दिल्ली कोर्ट में एक्ट्रेस इस मामले में अपनी अंतरिम जमानत की सुनवाई के लिए पेश होंगी. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने आज कोर्ट में पेश होने की जानकारी दी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक्ट्रेस की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के बाद अदालत के आदेश के बाद अंतरिम जमानत दी गई थी. कुछ हफ्ते पहले ईडी ने चल रहे मामले में जैकलीन को आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए दूसरा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था. उनके अलावा, यहां तक कि नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था.
ये भी देखें : Diwali 2022: Alia- Ranbir से लेकर Katrina-Vicky तक, शादी के बाद इन कपल की होगी पहली दिवाली
200 सौ करोड़ की मनी लॉन्डरिंग में जैकलीन का नाम आया था इसके आलावा जैकलीन को सुकेश की तरफ से महंगे गिफ्ट्स भी मिले थे. हाल ही में दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग्स ने एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी जिसमें एक्ट्रेस को 200 का करोड़ का आरोपी माना गया था.