एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जैकलीन और ठग सुकेश चंद्रशेखर इंटिमेट दिखाई दे रहे हैं. जैकलीन की ये तस्वीर सामने आने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जिससे एक्ट्रेस परेशान हो गई हैं और उन्होंने फैंस से अपील की है. जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है-
'इस देश ने और इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा बहुत ज्यादा और असीमित प्यार दिया है. इसमें मीडिया से मेरे फ्रेंड्स भी शामिल हैं जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं फिलहाल एक बहुत बुरे वक्त से गुजर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही मुझे इससे बाहर निकलते हुए देखेंगे. मेरी अपने मीडिया फ्रेंड्स से ये रिक्वेस्ट है कि वे मेरी प्राइवेसी का खयाल रखें, और मेरी पर्सनल फोटोज ऐसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना करें. आप अपने करीबी और पसंदीदा लोगों के साथ ऐसा नहीं कर सकते. मुझे उम्मीद है कि आप मेरे साथ भी ऐसा नहीं करेंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय की जीत होगी और इसे आप अच्छे नजरिए से लेंगे. धन्यवाद'
ये भी देखें:एयरपोर्ट पर दिखा Katrina Kaif का स्टाइलिश लुक, पति Vicky Kaushal से मिलने इंदौर के लिए हुईं रवाना
दरअसल, 200 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)से पूछताछ की. इसी दौरान जैकलीन फर्नांडीज का नाम सामने आया.