एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नेकपीस पर शिखर पहाड़िया का नाम दिखाते हुए अपने रिलेशन की हिंट दे दी थी. अब हाल ही में कपिल के शो में एक्ट्रेस ने शिखर के साथ रिलेशन को कन्फर्म कर दिया है.
कपिल शर्मा ने अपने शो जाह्नवी से पूछा, 'आप इसी पेशे वाले जीवनसाथी को चुनना पसंद करेंगी या जिस शिखर पर आप हैं, आप उसी में खुश हैं?' इस पर जाह्नवी शरमा गईं फिर कहा, 'अभी जिस शिखर पर मैं हूं वहां बहुत खुश हूं.'
कपिल राजकुमार से पूछ रहे थे कि उनकी पत्नी पत्रलेखा भी एक एक्ट्रेस हैं और उसी पेशे में किसी से शादी करने के क्या फायदे और नुकसान हैं. कपिल ने फिर जाह्नवी कपूर से पूछा, 'आप इसी प्रोफेशन वाले लाइफ पार्टनर को चुनना पसंद करेंगी या जिस शिखर पर आप हैं, आप उसी में खुश हैं?'
इस पर जाह्नवी शरमा गईं और राजकुमार ने उनसे पूछा, ‘क्या लगता है जाह्नवी ?’. एक्ट्रेस ने शरमाते हुए कहा, 'अभी जिस शिखर पर मैं हूं वहां बहुत खुश हूं.'
एक्ट्रेस ने कभी भी उनके बारे में खुलकर बात नहीं की और ‘कॉफी विद करण’ में पूछे जाने पर भी उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. सिवाय इसके कि जब उनसे स्पीड डायल पर तीन लोगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘शिकू’ कहा.
फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अब इस फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
सेक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की थ वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ 6 लाख रुपये की कमाई की तो अब फिल्म ने दो दिन में करीब 11 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
ये भी देखें: Sara Ali Khan ने अपनी गर्ल स्क्वॉड और भाई Ibrahim Ali Khan के साथ इटली से शेयर की खास तस्वीरें