Jahnvi Kapoor इस तमिल सुपरस्टार के साथ हिन्दी फिल्म में आएंगी नजर, दोनों की जोड़ी मचाएगी धमाल

Updated : Feb 20, 2024 07:55
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor) बॉलीवुड के साथ कई साउथ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं और अब वो हिन्दी फिल्म में भी साउथ एक्टर के साथ धमाल मचाने को तैयार है. दरअसल खबर ये आ रही है कि एक्ट्रेस को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ तमिल स्टार सूर्या की हिंदी फिल्म के लिए साइन किया गया है. इस बात की पुष्टि उनके पिता बोनी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में की है. 

बोनी ने कहा कि, 'मेरी बेटी पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर चुकी है. वह यहां सेट पर बिताए गए हर दिन को पसंद करती है. जल्द ही वह राम चरण के साथ भी एक फिल्म शुरू करेंगी. ये दोनों लड़के बहुत अच्छा कर रहे हैं. वह बहुत सारी तेलुगु फिल्में देख रही हैं और उनके साथ काम करके वह धन्य महसूस करती हैं. उम्मीद है कि फिल्में चलेंगी और उन्हें और काम मिलेगा. वह जल्द ही सूर्या के साथ भी एक हिन्दी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है. मेरी पत्नी श्रीदेवी ने भी कई भाषाओं में फिल्में की थी. मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी ऐसा ही करेगी.'

आपको बता दें कि सूर्या कुछ साल पहले मुंबई आ गए थे और उनकी पत्नी एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी हिंदी सिनेमा में अपनी दूसरी पारी शुरू की थी. वह महाभारत पर आधारित 'कर्ण' के लिए निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ बातचीत कर रहे थे और पिछले साल के अंत में यह पुष्टि हुई थी कि वह मुख्य भूमिका निभाएंगे. अब, ऐसा लग रहा है कि जान्हवी ने भी प्रमुख महिला के रूप में साइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई गई है और दो भागों में रिलीज होगी.

सूर्या फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' और सुधा कोंगारा के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हैं. इसके अलावा इनकी फिल्म 'कर्ण' के 2024 के अंत तक फ्लोर पर जाने की संभावना है. वहीं जान्हवी जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ 'देवारा' में नजर आएंगी. फिल्म में सैफ अली खान विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी. 

ये भी देखिए: 'Lahore 1947' में Sunny Deol के साथ दिख सकते हैं Karan Deol, इस पोस्ट से मिली हिंट

Jahnvi kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब