Jai HanuMan: फिल्म के सीक्वल में हनुमान बनेंगे केजीएफ स्टार Yash? एक्टर ने किया खुलासा

Updated : Feb 15, 2024 11:45
|
Editorji News Desk

Jai HanuMan: प्रशांत वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हनुमान' की सीक्वल में इन दिनों यश के नाम की चर्चाएं खूब तेजी से हो रही है. खबर आ रही थी कि फिल्म में यश हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन अब एक्टर ने आगे आकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों पर विराम लगा दिया है. उनकी टीम के एक सूत्र ने फिल्म में एक्टर के किसी भी रोल के होने से इंकार कर दिया है, क्योंकि एक्टर फिलहाल अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी चले आ रहे हैं.  

इंडिया टुडे ने छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यश की टीम ने बताया कि रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है, वह इस पर विचार नहीं कर रहे हैं. यश अपनी हर फिल्म में बहुत समय लगाते हैं और फिलहाल वह पूरी तरह से अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' को लेकर बिजी हैं. 

यश को लेकर इसके अलावा ऐसी भी खबरें आई हैं कि यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. जबकि पिछले साल ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने यह भूमिका ठुकरा दी है, लेकिन खबरें अभी भी जारी हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं. फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम और साई पल्लवी को सीता के रूप में देखने की भी चर्चा है. फिल्म की टीम और एक्टर ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

इस संक्रांति पर कुछ बड़े-बजट बड़े सितारों वाली रिलीज़ के बीच 'हनुमान' कमजोर फिल्म थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू, श्रीलीला की गुंटूर करम, वेंकटेश, श्रद्धा श्रीनाथ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सैंधव' और नागार्जुन, आशिका रंगनाथ की 'ना सामी रंगा' के साथ रिलीज हुई थी. इसके बावजुद 'हनुमान' अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही. 'हनुमान' न केवल तेलुगु राज्यों में बल्कि उत्तर भारत में भी सफल रही है. 

यश को आखिरी बार प्रशांत नील की 'केजीएफ: चैप्टर 2' में देखा गया था, जहां उन्होंने रॉकी भाई के रूप में अपनी भूमिका दोहराई थी. वह जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' में नजर आएंगे, जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. यश 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' के को-प्रोड्यूसर भी हैं. यश इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस के साथ अपने बैनर मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत रिलीज करेंगे.

ये भी देखिए: Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Net Worth: इतने हज़ार करोड़ रुपये के मालिक हैं महानायक, देखिए रिपोर्ट

Jai Hanuman

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब