'Jailer' box office collection Day 16: Rajinikanth का जलवा बरकरार, फिल्म 600 करोड़ रुपये के करीब

Updated : Aug 26, 2023 11:48
|
Editorji News Desk

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' (Jailer) 500 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन चुकी है. फिल्म अपने नाम जल्द ही नया रिकॉर्ड जोड़ने जा रही है. 'जेलर' जल्द ही दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म में रजनीकांत सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी टाइगर मुथुवेल पांडियन की भूमिका में हैं, जिसपर फैंस बेतहासा प्यार लुटा रहे हैं. 

फिल्म एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स यानी ट्विटर पर फिल्म के कुल कलेक्शन का आंकड़ा शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'जेलर' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये क्लब की ओर दौड़ रही है. फिल्म ने पहले ही सप्ताह में 450.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. दुसरे सप्ताह में 124.18 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 124.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसका साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन आखिरी शुक्रवार को 6.03 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 588.68 करोड़ रुपये हो चुका है. 

'जेलर' 10 अगस्त को कई भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिली और रिलीज के बाद से इसने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालाकि, अब इसका कलेक्शन धीमा हो रहा है. 48.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग करने के बाद 'जेलर' ने 25 अगस्त को भारत में 301.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया. शुक्रवार को इसका एक दिन का कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये था.

'जेलर' का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. ये एक एक्शन मनोरंजक फिल्म है, जिसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन की भूमिका में हैं. फिल्म में विनायकन, राम्या कृष्णन और वसंत रवि भी लीड रोल में हैं. फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ धमाकेदार कैमियो रोल में नजर आये. फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है. 

ये भी देखिए: Naseeruddin Shah ने 17 साल बाद निर्देशन के मैदान में मारी एंट्री, Saba Azad भी आएंगी नजर

Jailer

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब