सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'जेलर' (Jailer) से वापसी कर रहे हैं. एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी उनके साथ एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं, जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है.
'जेलर' में रजनीकांत, जैकी के साथ एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रॉड्यूसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. प्रॉड्यूसर्स की टीम ने जेलर के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जेलर के सेट से जैकी श्रॉफ का पहला लुक. जैकी का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दिग्गज स्टार के फैन उन्हें रजनीकांत के साथ देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं, जबकि फिल्म को सन पिक्चर्स प्रॉड्यूस कर रहे हैं. रजनीकांत फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म में राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन और शिव राजकुमार और तमन्ना भाटिया जैसे सितारे भी शामिल हैं.
ये भी देखें: Grammys Awards 2023: Ricky Kej ने बढ़ाया भारत का सम्मान, कंपोजर को तीसरी बार मिला ये सम्मान