Rajinikanth Jailer Movie: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस तो उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ऐसे में उनके फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. देश ही नहीं विदेश में भी थलाइवा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. और एक्टर को लेकर दीवानगी का आलम येहै कि जापान का एक कपल रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए चेन्नई पहुंच गए.
जापान के ओसाका के नागरिक यासुदा हिदेतोशी और उनकी पत्नी रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' देखने के लिए चेन्नई पहुंचे. एक इंटरव्यू के दौरान यासुदा हिदेतोशी ने कहा, 'जेलर फिल्म देखने के लिए हम जापान से चेन्नई आए हैं.'कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह पहली बार नहीं है, वे रजनीकांत की पिछली फिल्में देखने के लिए भी भारत आ चुके हैं. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जेलर' से रजनीकांत ने दो साल बार सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. ये फिल्म 10 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी कैमियो में हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्नाह, विनायकन और कई अन्य कलाकार फिल्म में अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
ये भी देखें : Jee Le Zara:फरहान अख्तर की फिल्म को लेकर Reema Kagti ने दिया बड़ा अपडेट, होगा स्टार कास्ट में होगा बदलाव?