घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
शनिवार को, प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए जेलर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जेलर शहर में हैं..... यही समय है कि अलर्ट मोड पर रहे है.'
हालांकि दिलचस्प यह है की 7 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो स्ट्रीम होगी. जिस दिन सिनेमाघरों में शाहरुख खान की जवान रिलीज होगी.
दर्शक इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर जेलर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देख सकते हैं. सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म को नेल्सन ने लिखा भी है.
जेलर में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, तमन्ना भाटिया और मास्टर ऋत्विक सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ के कैमियो भी हैं.
ये भी देखें : 'Tiger 3' Poster Out: बंदुक ताने दिखें Salman Khan और Katrina Kaif, जानिए यहां फिल्म की रिलीज डेट