साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) दो साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'जेलर' (Jailer) 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले रजनीकांत के फैंस को फिल्म की सफलता के लिए मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम अम्मन मंदिर में विशेष पुजा- अर्चना करते देखा गया.
रजनीकांत के एक फैंस ने एएनआई को बताया, 'मैं 40 साल से रजनी का फैंस हूं. रजनी के 'पदयप्पा' से लेकर आज तक मैं रजनी की फिल्म की सफलता के लिए तरह-तरह की प्रार्थनाएं करता रहा हूं. आज मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि रजनी की 169वीं फिल्म 'जेलर' सफल हो.'
'जेलर' को एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म माना जा रहा है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन लीड रोल में होंगे. साथ फिल्म में मलयालम एक्टर मोहनलाल अपने कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं.
'जेलर' ने 122 करोड़ तो फिल्म की रिलीज से पहले ही कमा लिए हैं. फिल्म का कुल बजट 240 करोड़ रुपए है. ऐसे में इसे ब्रेक इवन के लिए बस 118 करोड़ रु. ही और कमाने हैं. बता दें कि जेलर फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. ये फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी फिल्म रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Don 3' Teaser Realese: Ranveer Singh की धमाकेदार एंट्री, डॉन बने एक्टर जीत रहे सबका दिल