Janhvi Kapoor visits Tirupati temple with Shikhar Pahariya and Orry: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 6 मार्च यानी आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने इस खास दिन पर एक्ट्रेस आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की. यहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें जान्हवी मंदिर के अंदर जाते हुए नजर आ रही हैं.
इस दौरान जाह्नवी के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और करीबी दोस्त ओरी भी मौजूद रहे. वीडियो पर कमेंट कर फैंस एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर उनकी एक और साउथ फिल्म का ऐलान किया गया. मेकर्स ने एक्ट्रेस का एक फोटो शेयर कर 'RC 16' में उनका स्वागत किया. फिल्म में जान्हवी के साथ राम चरण नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'देवरा' से भी जान्हवी का नया पोस्टर सामने आया है.
'देवरा' में उनके साथ जूनियर एनटीआरनजर आने वाले हैं. यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इसके अलावा जाह्नवी दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी.
ये क्रिकेट ड्रामा फिल्म इस साल 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा जान्हवी फिल्म 'उलझ' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Allu Arjun को एक नजर में पसंद आई थीं Sneha Reddy, कपल की शादी को हुए 13 साल