एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) 6 मार्च को अपना बर्थजे सेलिब्रेट करती हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) ने उनकी एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की और रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे. इसे एक चांदनी रात में समुद्र तट पर क्लिक किया गया है और दोनों सुंदर नजारे का आनंद लेते हुए पोज दे रहे हैं.
जान्हवी के भाई, एक्टर अर्जुन कपूर ने भी उनके लिए एक प्यारी-सी पो्ट लिखीं. उन्होंने जान्हवी के साथ वैनिटी के अंदर से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया, और लिखा, 'पागल रहो, खुश रहो और तुम जैसे हो वैसे ही रहो ... सबसे मेहनती लोगों में से एक को जन्मदिन मुबारक हो जिसे मैं जानता हूं ... मेरा विश्वास करो, यह सब ठीक हो जाएगा, राइड का आनंद लें और इस साल हर चीज के बारे में कम चिंता करना…
जान्हवी की बहन ख़ुशी कपूर ने उनके बचपन की यादों और छुट्टियों की तस्वीरों वाले एक कोलाज को शेयर करके उनके 'हमेशा के लिए साथी' बताते हुए विश किया है.
वरुण धवन, जो अपनी आगामी फिल्म 'बावल' में जान्हवी के साथ नजर आएंगे, उन्होंने भी जान्हवी को बधाई देने के लिए एक खुश कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जान्हवी जी उम्मीद है कि आपका जन्मदिन बवाल हो और ये साल बेमेसाल हो. अज्जू.
अनुष्का शर्मा और अंशुला कपूर समेत कई सेलेब्स ने जान्हवी कपूर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी देखें: Nawazuddin Siddiqui ने एक पोस्ट लिखकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब वो पैसों के लिए कर रही हैं