जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान पिंकविला से बात करते हुए पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है.
जान्हवी कपूर ने पिंक विला को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'पापा सीगरेट पीने के बहुत शौकीन थे और उनकी इस लत को, हम लोग छुड़वाना चाहते थे. इसी को लेकर वो और उनकी बहन खुशी कपूर नए-नए तरीकों से पापा की सिगरेट छुड़वाने की कोशिश करते थे
जान्हवी ने आगे बताया कि, 'उनकी ये आदत छूटने का नाम ही नहीं ले रही थी. उनकी इस आदत की वजह से मां श्रीदेवी से भी उनकी काफी तकरार होती थी, लेकिन आखिरी में पापा ने मां की वजह से इस आदत को छोड़ ही दिया.' जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनके पिता करीब चार-पांच साल पहले इस आदत को छोड़ चुके हैं.
बता दें जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' को उनके पिता प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म, मलयालम फिल्म 'हेलन' की हिंदी रिमेक है. एक्ट्रेस की फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill ने Guru Randhawa संग दिवाली पार्टी में 'मखना' गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल