जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर किया है. इस बार एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के एक आयकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया है.
वीडियो में जान्हवी कपूर सिल्वर कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. जान्हवी कपूर, दीपिका पादुकोण के डायलॉग को अपने अंदाज में बोलती हैं कि, 'इसी झूमर के नीचे, इसी झूमर के नीचे मिलेगी शांति की लाश' वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये शांति कुछ अलग लग रही है'.
वीडियो के एंड में जान्हवी के दोस्त फर्श पर लेटे नजर आ रहे है. जिसके बाद दोनों हंसने लगते है. ये वीडियो सोशल मडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर फिल्म 'बवाल' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है, इसके अलावा एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' पर काम कर रही हैं, जिसमें वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं.
ये भी देखें: An Action Hero trailer: एक्शन अवतार में नजर आए Ayushmann Khurrana, जयदीप के डायलॉग आ रहे पसंद