Janhvi Kapoor on Ishaan Khattar: बॉलीवुड में एक साथ 2018 में फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से डेब्यू करने वाले स्टार्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही हैं. आज जाह्नवी की फिल्म 'मिली' ( Mili )की भिड़ंत ईशान खट्टर की फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) से हो रही है.
फोन भूत और मिली के क्लैश के बारे में बात करते हुए, जाह्नवी कूपर ने ईशान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बताया कि क्या दोनों फिल्मों के क्लैश का उन पर असर पड़ेगा. न्यूज 18 से बातचीत में जाह्नवी ने कहा, 'मैंने फोन भूत का ट्रेलर देखा है और मुझे लगता है कि यह बहुत मजेदार लग रहा है. जब वह (ईशान) फिल्म साइन करने वाले थे, तब हमने (ईशान और मैंने) थोड़ी देर बात की थी. मैं इसके बारे में थोड़ा बहुत जानती हूं, और यह एक बहुत ही एक्साइटिंग और थ्रिल वाली फिल्म है.'
जान्हवी ने आगे कहा कि 'उन्होंने (ईशान) मुझे हाल ही में 'मिली' के लिए शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें यह कहते हुए वापस विश किया, 'राइट बैक एट यू!' हम वास्तव में एक दूसरे के लिए दिल से विश करते हैं. हमने एक साथ शुरुआत की थी.'
'मिली' में जाह्नवी कपूर और सनी कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
रिपोर्ट की मानें तो जिस वक्त 'धड़क' रिलीज होने वाली थी, उस दौरान दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें भी थीं हालांकि दोनों ने हमेशा इसे अफवाह ही बाताया.
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द एक स्पोर्ट्स फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगीं. वह एक्शन फिल्म 'बावल' में वरुण धवन के साथ भी स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने फैंस से 'पठान' के लिए दुआ करने को कहा, 'ताकि जल्द पार्ट 2 पर काम करना शुरू करें'