जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपकमिंग फिल्म 'गुडलक जेरी' (Good Luck Jerry) के लिए फोटो शूट कराया. उन्होंने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस की सादगी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
तस्वीरों में जाह्नवी कपूर सीधी सादी लड़की के अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने चोटी बांध रखी है और सलवार कमीज पहनी है. माथे पर काली बिंदी और नाक में नथ पहनी जाह्नवी कैमरे की ओर देखती नजर आ रही हैं.
एक फोटो में एक्ट्रेस चोटी बनाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जया कुमारी उर्फ जेरी कुछ मस्ती करने के लिए तैयार हो रही है. गुड लक नहीं बोलोगे. 29 जुलाई को देखिएगा. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर'. फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में दिखाया जाता है, जैरी की मां बीमार होती हैं. जैरी ड्रग्स बेचने वाले लोगों से काम मांगने पहुंच जाती है.
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुडलक जेरी' 29 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्ट्रेस अहम किरदार में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने Lalit Modi संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, लिखा- ‘Not married’