जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. & Mrs. Mahi) के लिए प्रमोशन में बिजी हैं. पैपराजी से अक्सर घिरी रहने वाली जहान्वी ने एक बेहद पैपराजी को लेकर एक खुलासा किया है. द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में जहान्वी ने बताया कि पैपराजी को सेलेब्रिटीज की पॉपुलर्टी के आधार पर तस्वीरें क्लिक करने का पैसा मिलता है.
उन्होंने आगे कहा, 'अभी मेरी फिल्म का प्रमोशन चल रहा था इसलिए उन्हें एयरपोर्ट पर मेरी तस्वीर लेने के लिए पैपराजी को बुलाया गया था, लेकिन जब कोई शूट नहीं हो रहा होता है या कोई प्रमोशन नहीं चल रहा होता है तब उन्हें सेलेब्रिटीज की गाड़ियों फॉलो करने के लिए ज्यादा एफर्ट करना पड़ता है और उनकी क्लिक की गई तस्वीरों के लिए उन्हें कीमत दी जाती है.'
एक्ट्रेस का कहना है कि अगर वह गायब होना चाहती हैं तो पैपराजी उनकी गाड़ियों को फॉलो करते हैं और तस्वीरें क्लिक करते हैं क्योंकि उनके इस एफर्ट पर उन्हें कीमत मिलती है.'
जहान्वी ने यह भी कहा कि पैपराजी के लिए हर सेलेब्रिटी राशन कार्ड की तरह है. अगर आपकी पिक्चर कीमत अधिक है, तो वे पहुंच जाते हैं. अगर कीमत इतनी ज़्यादा नहीं है तो कॉल कर दी जाती है. कभी-कभी वे बुलाए जाने पर पहुंचते हैं और कभी-कभी नहीं आते हैं.'
इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए उन्होंने 25-30 फ्लाइट्स भरी थीं लेकिन पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने के लिए सिर्फ 5-6 बार ही वहां पहुंचा.
जहान्वी बोनी कपूर और दिवंगत स्टार श्रीदेवी की बेटी हैं. उनकी एक छोटी बहन है ख़ुशी कपूर है, जिसने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जहान्वी की पहली फिल्म करण 'धड़क' थी. उन्होंने रोमांटिक-ड्रामा में ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर किया। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है.
ये भी देखें : 'Ghunghat Ke Pat Khol' की कॉपी है 'Laapataa Ladies', Anant Mahadevan ने Kiran Rao पर लगाया आरोप