Janhvi Kapoor Home Tour: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने चेन्नई वाले घर से फैंस को रूबरू कराया. जो दिवंगत श्रीदेवी की खरीदी गई पहली प्रोपर्टी है.
जान्हवी ने वोग इंडिया को अपने महलनुमा घर का दौरा कराया और सालों से श्रीदेवी की इकट्ठा की गई पेंटिंग्स की दिखाई. घर में कई पेंटिंग्स हैं जो खुद इंग्लिश विंग्लिश एक्टर ने बनाई थीं. जाह्न्वी ने अपने घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा भी दिखाया, जहां कई सारी बोनी और श्रीदेवी फोटोज लगीं थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वॉल पर तीन बड़े-बड़े फ्रेम लगे हैं, जिनमें श्री देवी और बोनी कपूर की और उनकी फैमली की अनदेखी तस्वीरें लगी हुई हैं.
यहां जान्हवी ने श्री देवी और बोनी कपूर की सीक्रेट शादी की तस्वीर भी दिखाई. जाह्नवी ने फैंस को ये भी बताया कि इस घर को सजाने के लिए श्रीदेवी ने इटली से शॉपिंग की थी. एक्ट्रेस के इस घर के घर कोने में आप यूनिक पीस देख सकते हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर के सीक्रेट रूम के बारे में भी बताया.
एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जो फैंस को उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस की यादों से रूबरू करा रहा है.
वही जान्हवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. इस लिस्ट में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. and Mrs. Mahi) भी शामिल है, जिसके लिए जाह्नवी इन दिनों राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा जाह्नवी, वरुण के साथ फिल्म 'बवाल' (Bawaal) में नजर आएंगी.
ये भी देखें : ELLE Beauty Awards 202: कार्तिक आर्यन संग पोज देती दिखीं Deepika Padukone, जान्हवी कपूर ने लूटी वाहवाही