जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में अपने पहले सीरियस रिलेशनशिप के बारें में खुलकर बात की. कुशा कपिल के स्वाइप राइड के नए एपिसोड में जान्हवी ने बताया कि वह रिलेशनशिप में थी. लेकिन उनके माता-पिता बोनी कपूर (Boni Kapoor) और दिवगंत एक्ट्रेस श्री देवी (Sridevi) इस रिश्ते के खिलाफ थे.
जान्हवी ने कहा, 'मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड था जिससे मैं छुप-छुपकर और घर में झूठ बोलकर उससे मिला करती थी. लेकिन दुर्भाग्य से वह रिश्ता खत्म हो गया क्योंकि मुझे उसके लिए अपने घर में बहुत झूठ बोलने पड़ते थे.' जान्हवी ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स ने कहा - तुम्हारा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं होगा...बहुत रूढ़िवादी थे.'
जान्हवी कपूर ने आगे कहा बतया कि इसके बाद उन्हें रिश्ते के लिए माता-पिता की मंजूरी की इम्पोर्टेंस का एहसास हुआ क्योंकि आगे चलकर आपको यह काफी कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस महसूस करवाता है.
बता दें, अफवाह है कि जान्हवी,शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. पिछले महीने दोनों को पैपराजी ने एक ही कार में अर्जुन कपूर के घर के लिए निकलते हुए देखा था. शिखर को 31 मार्च को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के लॉन्च सहित विभिन्न कार्यक्रमों में जान्हवी के पिता, निर्माता बोनी कपूर के साथ भी देखा गया था.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने चंद्रयान 3 की सफलता के बाद महिला वैज्ञानिकों के बिंदी, सिंदूर लगाने पर शेयर किया पोस्ट