जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'देवरा' (Devara) की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंची.
सोमवार सुबह जान्हवी पारंपरिक लैवेंडर साड़ी में तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आईं और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की भक्ति में लीन नजर आईं. मंदिर में जान्हवी कपूर अपने गार्ड्स और अपनी टीम के सदस्यों के साथ-साथ मंदिर की प्रबंधन समिति से घिरी नजर आईं.
वहीं एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी आखिरी बार नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म 'बवाल' में नजर आई थीं. इस साल मार्च में अपने जन्मदिन पर, जान्हवी ने घोषणा की थी कि वह 'देवरा' के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी देखें : Armaan Malik ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Aashna Shroff को किया प्रपोज, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें