Rajkummar Rao's priceless reaction to Janhvi Kapoor's dress: जाह्नवी कपूर और राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में प्रमोशन के लिए दोनों सन एंड सैंड जुहू पहुंचे. जहां दोनों एक साथ पैपराजी को पोज देते नजर आए.
इस दौरान जान्हवी कपूर की रेड ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा, उनकी ये ड्रेस क्रिकेट बॉल से इंस्पायर्ड थी उनकी ड्रेस के पीछे छोटे-छोटे क्रिकेट बॉल बने हुए थे.पोज देते वक्त राजकुमार राव जान्हवी के पास आते हैं और उनकी ड्रेस पर क्रिकेट बॉल दिखाते हुए मजाक करते हैं. जाह्नवी कपूर भी राजकुमार राव की इस हरकत पर हंसने लगती हैं.
जान्हवी की ड्रेस पर राजकुमार राव का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बात करें तो ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.
इसमें जान्हवी कपूर और राजकुमार राव के अलावा अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
साल 2021 में आई फिल्म 'रूही' के बाद जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें : Singham Again: Arjun Kapoor ने सेट से शेयर की शर्टलेस BTS तस्वीर, विलेन के किरदार में दिखी झलक