Game Changer first song Jaragandi release: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज कर दिया गया है. राम चरण के 39वें बर्थडे पर रिलीज किया गया ये सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जारागंडी गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गाने में कियारा और राम चरण एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. डायरेक्टर शंकर और टीम ने 'जारागंडी' सॉन्ग वीडियो के साथ कुछ BTS सीन भी एड किए हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.
'गेम चेंजर' के पहले गाने 'जरागांडी' को दलेर मेहंदी और सहिथी चागंती ने मिलकर गाया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं.
फिल्म की बात करें तो 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे
'गेम चेंजर' में राम चरण और कियारा आडवाणी दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इससे पहले दोनों की जोड़ी 'विनय विद्या राम' में नजर आई थी.
ये भी देखें : Munawar Faruqui: हुक्का बार रेड में पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद मुनव्वर ने किया पहला पोस्ट