जतिन पंडित (Jatin Pandit ) और ललित पंडित (Lalit Pandit) हिंदी सिनेमा के जाने माने सिंगर्स में से एक हैं. लेकिन यह दो भाइयों की जोड़ी 2006 में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'फना' (fanaa) की रिलीज के बाद टूट गई. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में जतिन ने ब्रेकअप पर बात की. उन्होंने कहा कि, 'वह ललित के साथ अपनी साझेदारी को कभी नहीं भूल सकते, क्योंकि इससे उन्हें इतनी सफलता मिली है.'
अगर कोई व्यक्ति बैठकर चीजों को सुलझाना चाहता है, तो ऐसा हो सकता है, लेकिन अगर किसी के पास चीजों को सुलझाने का इरादा ही न हो?. जतिन ने अपने और ललित के म्यूजिक कॉन्सर्ट को याद करते हुए बताया कि कैसे ललित ने उन्हें बताए बिना इस म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया था लेकिन भाई की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने वो शो किया.'
ये भी देखें : Kartik Aaryan Birthday: बर्थडे बैश में अनन्या पांडे, दिशा पटानी, आयुष्मान समेत कई सेलेब्स ने की शिरकत
जतिन ने आगे कहा कि, 'एक बड़े भाई होने के नाते मैं उनका सम्मान करता हूं. बाद में जब ललित ने मेरे बिना और भी शो किए लेकिन उसकी जानकारी मुझे नहीं दी. लेकिन अब, इतने सालों के बाद मुझे एक बात बहुत उदास करती है जब ललित के बच्चे भी उससे बात नहीं करते हैं.' हालांकि जतिन और उनके बच्चों ने पुनर्मिलन के लिए 'सैकड़ों' प्रयास किए हैं लेकिन ललित की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.