Javed Akhtar Shabana Azmi Holi Party: हर साल की तरह इस साल भी जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने होली की ग्रैंड पार्टी होस्ट की. जहां सेलेब्स होली के रंग में डूबे नजर आए.फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, दिया मिर्जा, नीना गुप्ता से लेकर दिव्या दत्ता समेत कई स्टार्स होली पार्टी में शामिल हुए. यहां से सभी स्टार्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी घर से बाहर निकलकर पैपराजी के सामने आए और एक दूसरे को रंग लगाया. दोनों ने व्हाइट आउटफिट पहना और चेहरे पर लाल रंग लगा रखा था.कैमरे के सामने भी उन्होंने होली खेली और एक-दूसरे के गालों पर रंग लगाया.
होली बैश में फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी दांडेकर और उनकी बहन अनुषा दांडेकर भी दिखे. सभी व्हाइट कपड़ों और रंगों में रंगे नजर आए.
दिव्या दत्ता ने न सिर्फ जावेद अख्तर की पार्टी में होली खेली बल्कि पैप्स को भी रंग लगाया. उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी.इसके अलावा दिया मिर्जा भी होली पार्टी में अपने नन्हे बेटे अव्यान के साथ नजर आईं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जावेद अख्तर की आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' है जिसमें लिरिक्स उनके होंगे. फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके मुख्य कलाकारों में सनी देओल और प्रीति जिंटा हैं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने राजनीतिक डेब्यू के बाद खेली BJP कार्यकर्ताओं-समर्थकों संग होली, 'मंडी मेरी जन्मभूमि..'