फिल्ममेकर और स्क्रिनप्ले राइटर जावेद अख्तर ने मुंबई के पॉश इलाके जुहू में एक आलिशान अपार्टमेंट खरीदा है. इसका खुलासा स्कॉयरयार्ड्स के दस्तावेजों में हुआ है. इस अपार्टमेंट की कीमत 7.76 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह संपत्ति मुंबई के जुहू में सागर सम्राट बिल्डिंग में स्थित है, जो कई अन्य लग्जरी संपत्तियों और मशहूर हस्तियों का घर है.
स्क्वायरयार्ड्स द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक,रेडी-टू-मूव-इन संपत्ति लगभग 1199.42 वर्ग फीट में फैली हुई है. 2 जुलाई को पूरा हुआ यह लेन-देन 46.02 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क शामिल है.
जावेद का यह नया अपार्टमेंट जुहू में सागर सम्राट बिल्डिंग में है, जो मुंबई का एक प्रसिद्ध बिल्डिंग है. जुहू अपने खूबसूरत समुद्र तट के लिए प्रसिद्ध है, जो आराम से सैर करने और शानदार सूर्यास्त देखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस इलाके में कई आलीशान आवासीय इमारतें और मशहूर हस्तियों के घर भी हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
स्क्वायरयार्ड्स के अनुसार, अख्तर ने 2021 में 7 करोड़ रुपये में 1218.47 वर्ग फीट में फैला एक अपार्टमेंट खरीदा था. कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में इस सहकारी आवास सोसायटी में रहते हैं और एक अलग मंजिल (इन दो संपत्तियों के अलावा) पर एक अपार्टमेंट में रहते हैं.
आपको बता दें कि मुंबई में हाल ही में लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट में कई बड़े सौदे हुए हैं. 25 जून को एक्टर आमिर खान ने मुंबई के पाली हिल में 9.75 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा. 20 जून को अमिताभ बच्चन ने मुंबई में वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में करीब 60 करोड़ रुपये में तीन ऑफिस यूनिट खरीदीं. ये ऑफिस स्पेस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में वीरा देसाई रोड के पास सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं.
ये भी देखिए: पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की हो रही है बॉलीवुड में वापसी! वाणी कपूर संग बड़े पर्दे पर करेंगे रोमांस