अनिल कपूर (Anil Kapoor) , जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मनीषा कोरइला (Manisha Koirala) स्टारर फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' (1942: A Love Story ) को लेकर निर्देशक-निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
रेडियो नशा से बात करते हुए फराह ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि '1942: ए लव स्टोरी' के लिए आरडी बर्मन म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, तो मैं एक्साइटेड हो गई. मैं चमची की तरह म्यूजिक रिकॉर्डिंग के लिए जाती थी और हर बैठक के दौरान मैं मौजूद रहती थी.' फराह ने शेयर किया कि एक दिन जावेद अख्तर जिन्हें फराह सम्मान में अंकल कहती हैं वह म्यूजिक रिकॉर्डिंग में कोरा कागज लेकर पहुंचे क्योंकि वह गाना लिखना भूल गए थें.
फराह ने कहा कि जब उन्हें याद दिलाया गया कि आपको उस सीन के लिए एक गाना लिखना है जहां अनिल, मनीषा को पहली बार देखते ही प्यार में पड़ जाते हैं. इसके बाद जावेद ने अपने असिस्टेंट को बुलाया और कहा, 'अच्छा लिखो....एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा......जैसे खिलता गुलाब, जैसे शायर का ख्वाब...जैसे उजली किरण, जैसे मन में हिरण.'
फराह ने कहा कि इस तरह से वह लाइन पकड़ते चले गए और वहां बैठे-बैठे पांच मिनट में जावेद अंकल ने गाना तैयार कर दिया. फराह ने आगे बताया कि जब आरडी बर्मन ने अपना हारमोनियम उठाया और तुरंत धुन बना दी तो हर कोई हैरान रह गया. फराह ने उन पलों को याद करते हुए कहा, 'जब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जावेद अंकल ने इसे पांच मिनट में लिखा और दादा आरडी बर्मन ने इसे पांच सेकंड में बनाया. बता दें कि एक लड़की को देखा एक एवरर्ग्रीन सॉन्ग है.
ये भी देखें : 20 Year's Of 'Dev' : Kareena Kapoor Khan की सिफारिश पर मिली थी Fardeen Khan को यह फिल्म, अब कहा धन्यवाद