भारत में इन दिनों हॉलीवुड फिल्में धमाल मचा रही हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल 7' (Mission: Impossible) , 'बार्बी' (Barbie) और 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) में कड़ी टक्कर थी लेकिन तीनों फिल्मों में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' की रही है.
भौतिक वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित यह फिल्म देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. अब बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.
जावेद अख्तर ने हाल ही में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' की तारीफ की और इसे 'महान फिल्म' बताया. जावेद अख्तर ने लिखा, 'आज जुहू के पीवीआर में ओपेनहाइमर शाम 6 बजे का शो देखा. यह सिर्फ एक अच्छी फिल्म नहीं है बल्कि एक बेहतरीन फिल्म है...'.
फिर एक शख्स ने जावेद अख्तर को 'आइसोटोप्स' को समझाने के लिए कहा था. ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया और लिखा, 'यह किसी भी मैटर (पदार्थ) की सबसे छोटी इकाई है, जिसमें तत्व के सभी गुण होते हैं. लेकिन फिल्म को समझने के लिए यह जानना जरूरी नहीं है, यह एक इंसान की कहानी है, जो एक वैज्ञानिक होता है.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले जावेद अख्तर ने हाल ही में 'ओपेनहाइमर' पर उनका रिव्यू अब काफी वायरल हो रहा है.
ये भी देखिए: The Hunt for Veerappan Teaser: अब नेटफ्लिक्स पर दिखेगी वीरप्पन की कहानी, सामने आया टीजर