जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान (Salim Khan) बॉलिवुड इंडस्ट्री में फिल्म की पटकथा लिखने के लिए मशहुर रहे हैं. 70 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी सलीम-जावेद ने ही लिखी थी. हाल में जावेद अख्तर ने खुलासा किया है कि कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद उन्हे काम नही मिल रहा था.
जावेद बॉलीवुड बबल पर अरबाज खान से बातचीत कर रहे थे जिसका प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में जावेद कह रहे हैं कि त्रिशूल और डॉन 1978 में हमारी दो बड़ी हिट फिल्में थी और उसके बाद भी हमें कोई फिल्म नहीं मिली थी. जो हमारे बड़े फिल्म मेकर तब तक हमारे साथ थे. उनमें से कोई भी हमें किसी कारण से छूने को तैयार नहीं थे. जावेद ने आगे बताया कि सलीम साहब उन चंद लोगों में से थे जो उन्हें प्रोत्साहित करते थे.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan को लेकर दिखी लोगों की दीवानगी, पीछा कर रहे फैन ने किया कुछ ऐसा की एक्टर नहीं रोक पाए हंसी