मशहूर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने दिल की बात कहने में कभी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में वह एबीपी माझा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में थे जहां उन्होंने कला और सिनेमा से जुड़ी कई बातें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे इन दिनों फिल्म निर्माण मुश्किल हो गया है.
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'पहले किसी के दृष्टिकोण को व्यक्त करना कितना आसान था, लेकिन आज के समय में वह शोले की स्क्रिप्ट लिख रहे होते तो वह धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच मंदिर का सीन नहीं लिखते क्योंकि यह आज के समाज में समस्या पैदा कर सकता था.'
जावेद ने आगे कहा, 'मैंने इसे कुछ अन्य फिल्मों के साथ देखा है जो छोटी-छोटी बातों पर विवाद में आ जाती हैं... पहले ऐसा नहीं था.' सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कार्यक्रम में हालिया ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म 'एनिमल' को लेकर आलोचनात्मक बयान दिया और कहा इस तरह की फ़िल्में हिट होना समाज के लिए कितना खतरनाक है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने परिवार के साथ मिकलर ऐसे मनाया नया साल, गाना गुनगुनाती दिखी नन्ही मालती चोपड़ा